Zid Title Track Song Lyrics Description From Movies- Zid
Lyrics Title: Zid Title Track
Movies: Zid
Singers: Sunidhi Chauhan
Lyrics: Shakeel Azmi
Music: Sharib-Toshi
Music Company: Sony Music India.
चाहूं तुझे खुद से सिवा Zid Title Track Song Lyrics In Hindi:
चाहूं तुझे खुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की यह जिद भी है
होक रहे तू भी मेरा
आ मैं हो जाऊं तू, नज़रें मिला
मैं तुझको नज़र आऊँ तुझ में भी
चाहूं तुझे खुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की यह जिद भी है
होक रहे तू भी मेरा
मेरा है तू बस है मेरा
कहीं भी जा मुझमे ही आ
पत्थर हूँ मैं
आ तोड़ के तू आइना बना मुझे ज़रा
ओ.. चहुँ तुझे खुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की यह जिद भी है
होक रहे तू भी मेरा
आएगा जो अपने दरमियान
गिर पड़ेगा उसपे आसमान
हाँ.. हाँ रे हाँ
आ करे गुनाह चल कहीं
हम कोई फरिश्ता तोह नहीं
ना.. ना रे ना
क्यों ना हो जाए संग
हम खुद ही में ख़तम
चाहूं तुझे खुद से सिवा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की यह जिद भी है
होक रहे तू भी मेरा
Zid Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Zid Title Track: