Ye Kaisi Jagah Song Lyrics Description From Movies- Hamari Adhuri Kahani
Lyrics Title: Ye Kaisi Jagah
Movies: Hamari Adhuri Kahani
Singers: Deepali Sathe
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Jeet Ganguli
Music Company: Sony Music India.
ये कैसी जगह Ye Kaisi Jagah Song Lyrics In Hindi:
ये कैसी जगह ले आए हो तुम
ये कैसी नयी दिल गए है धुन
मैं मीरा सी दीवानी हो गयी
इस दुनिया से बेगानी हो गयी
मेरे होंठों पे जो भटके
कई जन्मों की प्यास है
मेरे अमृत का वो प्याला
बस तेरे पास है
ये कैसी जगह ले आए हो तुम
ये कैसी नयी दिल गए है धुन
रात मेरी आँखों, आँखों में कट गयी
रौशनी में तेरी सुबह सी हो गयी
रात मेरी आँखों, आँखों में कट गयी
रौशनी में तेरी सुबह सी हो गयी
चेहरा हूँ मैं, मेरा रूप हो तुम
ये कैसी जगह ले आये हो तुम
आज उस ख़ुदा से मुझे कुछ ना चाहिए
सिर्फ तेरे आगे सर झुकना चाहिए
आज उस ख़ुदा से मुझे कुछ ना चाहिए
सिर्फ तेरे आगे सर झुकना चाहिए
मेरी हर दुआ में हो तुम ही तुम
ये कैसी जगह ले आये हो तुम
Hamari Adhuri Kahani Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ye Kaisi Jagah: