Ye Awaaz Hai Song Lyrics Description From Movies- Indu Sarkar
Lyrics Title: Ye Awaaz Hai
Movies: Indu Sarkar
Singers: Monali Thakur
Lyrics: Puneet Sharma
Music: Anu Malik
Music Company: Saregama.
ये आवाज़ है Ye Awaaz Hai Song Lyrics In Hindi:
मैं आँखों के दर मिलूँ ना अगर
मेरा एक पता ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ना हो रोशनी हो रातें घनी
तो चेहरा मेरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
मेरा अक्स ये जो तस्वीर है
लहर ने छुआ तो धुल जाएगा
जो पहचान है मेरे नाम से
वो एक नाम शोरों में घुल जाएगा
घुल जाएगा
ये हस्ती मेरी अगर डोर है
तो उसका सिरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ना हो रोशनी हो रातें घनी
तो चेहरा मेरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
हथेली तेरी छुइ तो लगा
ये दुनिया मुझी पे मेहेरबान है
सफ़र है वही, वही मंज़िलें
तो फिर क्यूँ लगे राह आसान है
राह आसान है
तेरी फ़िक्र से खनकती है जो
वही इक सदा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ना हो रोशनी हो रातें घनी
तो चेहरा मेरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
अगर दर्द का कोई रंग है
मैं उस रंग में गूँजता शोर हूँ
मेरा ख़्वाब था रहूँ ख़्वाब में
मगर मैं हक़ीकत में कुछ और हूँ
कुछ और हूँ
इसी ग़म का ये अब इल्ज़ाम दे
ख़ुदी से ख़फा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ना हो रोशनी हो रातें घनी
तो चेहरा मेरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ये आँधी मुझे गिराती रहे
इसे क्या गुमां है मैं डर जाऊँगी
लो सौ बार तुम बिखेरो मुझे
हज़ारों गुना मैं निखर जाऊँगी
निखर जाऊँगी
जो टूटे मगर ना बदले बयाँ
वही आईना ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ना हो रोशनी हो रातें घनी
तो चेहरा मेरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
अंधेरा भी है उजाला भी है
यही तो सहर की शुरुआत है
परिंदा अकेला है आकाश में
मगर ख़ुश है वो आज आज़ाद है
आज आज़ाद है
जहाँ ख़त्म है वहीं से शुरू
नयी दास्तां ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
ना हो रोशनी हो रातें घनी
तो चेहरा मेरा ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
मैं आँखों के दर मिलूं ना अगर
मेरा एक पता ये आवाज़ है
ये आवाज़ है
Indu Sarkar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ye Awaaz Hai:
http://www.youtube.com/watch?v=h7rqhXbdIts