Yaara Teri Yaari Song Lyrics Description From Album- Darshan Raval
Lyrics Title: Yaara Teri Yaari
Singers: Darshan Raval
Lyrics: Naveen Tyagi
Music: Darshan Raval
यारा तेरी यारी Yaara Teri Yaari Song Lyrics In Hindi:
तू ही है, बस तू ही है
मेरी हर हंसी में तू ही है
तू ही है, बस तू ही है
हर लम्हें में और साल में
तू ही है, बस तू ही है
मेरे ग़म खुशी में तू ही है
तू ही है, बस तू ही है
तेरी दोस्ती हर हाल में
अगर मुडके देखूं जो मैं ज़रा
तो कभी ना रहा तुझसे जुदा
(यारा तेरी यारी
उम्र सारी साथ है) x 4
बिन कहे सब सुन लेता है मेरा यार
दर्द से खुशियाँ चुन लेता है मेरा यार
दुनिया से वो लड़ जाता है मेरे लिए
लेकिन मुझसे हार जाता है मेरा यार
अगर मुडके देखूं जो मैं ज़रा
तो कभी ना रहा तुझसे जुदा
(यारा तेरी यारी
उम्र सारी साथ है) x 4
Other Song Lyrics
Official Music Video of Yaara Teri Yaari: