Wajah Song Lyrics Description From Album- Rahul Jain
Lyrics Title: Wajah
Singers: Rahul Jain
Lyrics: Vandana Khandelwal
Music: Rahul Jain
Music Company: Jjust Music.
वजह Wajah Song Lyrics In Hindi:
कल की ये दूरियां
ना हो अब दरमियाँ
पल भर भी मुझे
अब चैन आये ना
कल की ये दूरियां
ना हो अब दरमियाँ
पल भर भी मुझे
अब चैन आये ना
तुझसे है अब बात हर दिल की
ना है छुपे हालात ये दिल के
तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की
जिस्म का साँसों से जो रिश्ता बना
रूह तक मेरी आके मिला
आगोश में तेरी मेरी जागे सुबह
एहसासों में तू ही मिले हर दफा
तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू देदे जो रजा
तो मिल जाये वजह जीने की
तू हो जाये मेरा
तो मिल जाये वजह जीने की
Other Song Lyrics
Official Music Video of Wajah: