Unstoppable Song Lyrics Description From Album- Dino James
Lyrics Title: Unstoppable
Singers: Dino James
Lyrics: Dino James
Music: Nilesh Patel
Music Company: Dino James.
अन्स्टॉपबल Unstoppable Song Lyrics In Hindi:
Unstoppable..
Unstoppable..
लाइफ से आ गया था वो तंग
हार के बज रहे थे शंख
सब कुछ हो गया था भसम
सब जानते थे, he is done
सपने यूँ हुवे थे डंप
की खुद पे आती थी शर्म
काश थोडा दम दिखाया होता
मैंने कम से कम
हँसते हैं पड़ोस और
हँसते हैं सारे दोस्त
मनाता है अफ़सोस
किस्मत को कोसे साला रोज़
गलती नहीं थी i suppose
डैड का ही था सारा दोष
पर असलियत क्या थी he knows
की कमज़ोर था वो off-course
आगे सब कुछ है कठिन
टाइम ने दिया था ये हिंट
अगर आसान होता तो win
तो हर कोई होता शाहरुख़ सचिन
इंतज़ार था शायद इक दिन
आएगा अल्लादीन का कोई जिन
कहेगा जागो नींद से किंग
ये रहा प्लेन में आपका ड्रीम
वो जानता है वो कर सकता है
औरों से बेहतर
पर गिर जाने के डर से
नहीं खोल पा रहा है वो पर
क्यूँ ढूंढता है बहार
साले कोई भी answers
जवाब तीतर बीतर पड़े
सारे तेरे ही भीतर
है ज़रा सा तुझमें दम
तो उठा कदम
भले ना रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
that it’s just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और ये डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable
ज़िन्दगी में प्रेशर कम नहीं होगा मेरे भाई
बड़ा सपनो का साइज़ तो
बड़ा प्राइस of sacrifice
मत ले तू सबकी राय
कोई नहीं चाहता है भलाई
करता जा लेफ्ट और राईट
Just don’t wait for perfect time
जो जंगल में नीयम है
वैसे है सब आज भी
जो लडेगा वो बढ़ेगा
जानवर या आदमी
नज़रें हो बाज़ सी
और ताकत हो बाघ सी
खाता है मांस ही
पर समय पर घास भी
कैसे भूल गया लूज़र कह कर
उसने किया था ख़तम
और छत से ऑलमोस्ट
करने ही तू वाला था न जम्प
बहोत्त ज्यादा जल्दी नहीं भर गए
छोटे तेरे ज़ख़्म
या नहीं है तुझमें दम
या फिर बड़ा है तू बेशरम
तुझे आईडिया नहीं क्या कर सकता है
छोटे तेरा फैथ
जब आँख खुली तो मोर्निंग है
You never ever late
करता जा तू मिस्टेक
पर भरता जा सारे पेज
सारे आंसू का हिसाब है साले
कुछ नि होगा waste
खुद की हो कदर तो
खुद ही हो जाये ग़दर
अब ना होगा सबर
वहाँ पर खुदी है क़बर
आज करना है
अभी do or die
Now or never
मदर सामने खड़ी है
गधे look into the mirror
है ज़रा सा तुझमें दम
तो उठा कदम
भले ना रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That its just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और ये डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable
मैं बेचारा हूँ
मुझे प्लीज दे दो ना महंगी बाइक
मैं कुछ भी नहीं कमाता हूँ
Will you be my wife
हा हा हा..
किसी को नहीं जाना की
कित्ती sad है तेरी लाइफ
यहाँ सिर्फ और सिर्फ
रिजल्ट ही बस चलते हैं मेरे भाई
फर्क नहीं है मिडिल क्लास है
या फॅमिली गरीब है
IQ तेरा weak या dume का मरीज़ है
Its okay मौजे में छेद है
या फटी हुई कमीज़ है
तू मोटा है या काला है
या दिखने में अजीब है
परेशान है पर मा से कहता है
मा यहाँ पर सब कुछ ठीक है
सब ट्रेनिंग का पार्ट है पागले
सब ये साली सीख है
मत समझना नसीब है
सब temporary तकलीफ़ है
कोई रोक नहीं पायेगा छोटे
जब तक छोटे जिंदा ये belief है
थोडा कम अकल हूँ
पर जिद्दी आजकल हूँ
मैं ही थी समस्या
अब मैं ही सारा हल हूँ
हारने में अव्वल हूँ
तभी तो अब सफल हूँ
मत करना तुम तक्कल्लुफ़
मैं अब unstoppable हूँ
खड़ खड़ सपने खड़काए
फड़ फड़ दिल पर फड़काये
ढूंढें कुछ कर जाने के रास्ते
बाक़ी बातें सब फर्जी
सपनो की ही खुदगर्ज़ी
जीते है उन लम्हों के वास्ते
है ज़रा सा तुझमें दम
तो उठा कदम
भले ना रहे कोई संग
कौन है बे लोग ये जो ये बोलते
That its just not possible
बस इतना जान ले की अब काम के हैं
तेरे आंसू और ये डर
उन्ही से तू चला है इस रास्ते
और बना Unstoppable
Unstoppable
Unstoppable
Other Song Lyrics
Official Music Video of Unstoppable: