Ungli Pe Nachalein Song Lyrics Description From Movies- Ungli
Lyrics Title: Ungli Pe Nachalein
Movies: Ungli
Singers: Dev Negi, Shipra Goyal
Lyrics: Kumaar
Music: Aslam Keyi
Music Company: Sony Music India.
ऊँगली पे नचाले Ungli Pe Nachalein Song Lyrics In Hindi:
[ऊँगली पे नचाले
ओ छोरी ऊँगली पे नचाले]x ४
इसे मस्ती चढ़ी हुई है
जब जब ये खड़ी हुई है
हो इसे मस्ती चढ़ी हुई है
जब जब ये खड़ी हुई है
इश्क़ नोक पे डिस्को चौक पे
आग लगी है ओह तेरी
[ऊँगली पे नचाले
ओ छोरी ऊँगली पे नचाले]x २
मैं वेरी वेरी लोनली
मेरा तू ही सैयां ओनली
मैं वेरी वेरी लोनली
मेरा तू ही सैयां ओनली
फर्स्ट प्यार है लस्ट यार है
किसी दे दे ओह तेरी
[ऊँगली पे नचाले
ओ छोरी ऊँगली पे नचाले]x२
[जिस स्कूल में तुम पढ़ते हो
हम हैं वहाँ के टीचर
हम तो हैं पूरी बोतल और
तुम तो सारे मिनिएचर]x२
ना पैसा है ना डॉलर
फिर भी खड़े हैं कॉलर
ऊँगली की नौक पे डिस्को चौक पे
आग लगा दें ओए तेरी
[ऊँगली पे नचाले
ओ छोरी ऊँगली पे नचाले]x२
तू अखियाँ मुझ पर ज़ूम कर
एक झप्पी दे दे चूम कर
तू अखियाँ मुझ पर ज़ूम कर
एक झप्पी दे दे चूम कर
सारी रात हूँ तेरे साथ हूँ
तू है मेरी कमजोरी
जब सीधी और टेढ़ी ऊँगली से
घी ना निकले तो
बीच का रास्ता अपनाना चाहिए
[ऊँगली पे नचाले
ओ छोरी ऊँगली पे नचाले]x२
Ungli Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ungli Pe Nachalein: