Tumhari Mohabbat Song Lyrics Description From Movies- Coffee with D
Lyrics Title: Tumhari Mohabbat
Movies: Coffee with D
Singers: Aakanksha Sharma, Shaan
Lyrics: Sameer
Music: Superbia
Music Company: Zee.
तुम्हारी मोहब्बत Tumhari Mohabbat Song Lyrics In Hindi:
तुम्ही से मुनासीम
तुम्ही से है मोहब्बत
हैं साँसों का चलना
तुम्हारी बडोलात
तुम्ही से मारसीं
तुम्ही से है मोहब्बत
हैं साँसों का चलना
तुम्हारी बडोलात
कभी ना कोई आसरा मैं
जो हाथो में तेरा हाथ हो
मुझे दिन लगेगा भले रात हो
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ हो
मुझे दिन लगेगा भले रात हो
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ हो
लम्हे उदासियों के
हास के तू गुज़ार ले
बेपनाह तू मुझसे प्यार ले
चाँदनी मोहब्बातों की
तेरे आस पास है
अँखियों में उसे तू उतार ले
गामो से कभी भी ना मायूष होना
वहीं जीत हो जहाँ मॅट हो
मुझे दिन लगेगा भले रात हो
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ हो
मुझे दिन लगेगा भले रात हो
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ हो..
Coffee with D Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tumhari Mohabbat: