Tum Na Ho Song Lyrics Description From Album- Prakriti Kakar
Lyrics Title: Tum Na Ho
Singers: Arjun Kanungo, Prakriti Kakar
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: M Ajay Vaas
Music Company: VYRL.
तुम ना हो Tum Na Ho Song Lyrics In Hindi:
तू जबसे दूर गया
सफर में छूट गया
मुझे सब याद रहा
मगर तू भूल गया
जिस दिन तुझे था अपना कहा
मुझ में ना मैं ज़रा भी रहा
कुछ भी है मेरा ना बाकी रहा अब यहां
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम ना हो तो..
मैं ले जा रही हूँ मोहब्बत तेरी
है सही मैंने माना शिकायत तेरी
तू नज़र में रहे या रहे दूर तू
पर हमेशा मेरे साथ है
जो गुज़र के भी गुज़र ना सका
ज़िन्दगी का तू है ऐसा समा
हाँ कभी मुझसे तू होगा जुदा अलविदा
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे ही प्यार है
तुम से ही प्यार है
तुम से ही
तुम से ही प्यार है
तुम से ही
तुम से ही प्यार है
तुम से ही
तुम से ही प्यार है
तुम से ही प्यार है
तुम ना हो तो..
Badshah other Song Lyrics
Official Music Video of Tum Na Ho: