Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge Song Lyrics Description From Movies- Pagla Kahin Ka
Lyrics Title: Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge
Movies: Pagla Kahin Ka
Singers: Mohammed Rafi
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Shankar-Jaikishan
Music Company: Saregama.
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge Song Lyrics In Hindi:
तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
वो बहारें वो चांदनी रातें
हमने की थी वो प्यार की बातें
उन नज़रों की याद आएगी
जब ख्यालों में मुझको लाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
मेरे हाथों में तेरा चेहरा था
जैसे कोई गुलाब होता है
और सहारा लिया था बाहों का
वो शाम किस तरह भुलाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
मुझको देखे बिना क़रार न था
एक ऐसा भी दौर गुजरा है
झूठ मानो तो पूछ लो दिल से
मैं कहूँगा तो रूठ जाओगे
हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे
हो तुम मुझे यूँ
Pagla Kahin Ka Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge: