Tum Dil Ki Dhadkan Mein Song Lyrics Description From Movies- FAN
Lyrics Title: Tum Dil Ki Dhadkan Mein
Movies: Dhadkan
Singers: Abhijeet & Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem – Shravan
Music Company: Venus.
तुम दिल की धड़कन में Tum Dil Ki Dhadkan Mein Song Lyrics In Hindi:
तुम दिल की धड़कन में रहते हो
तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन में
रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से
कहते हो, कहते हो
बाहों में आ जाओ
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में…
दीवानों सा हाल हुआ
हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वो पास आए
चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसी से डरना है
संग जीना मरना है
बाहों में आ जाओ…
दुनिया ने ठुकराया है
बस तुमने अपनाया है
दिल को कितना चैन मिला
सबने इतना सताया है
अपना है इक सपना
इक तू ही हो अपना
सपनों में खो जाओ
तुम दिल की धड़कन में…
देर न कर दुनिया से ना डर
सुन ले दुआ ओ तू बेखबर
रूठ ना मुझसे जान-ए-जिगर
कटता नहीं तेरे बिन ये सफ़र
नज़रें ढूँढे तुझको
आ मिल जा तू मुझको
बाहों में आ जाओ…
कुछ ना कहो, (अब) चुप ही रहो
देखो धड़कन कहती है
लौटाया है मीत मेरा
अँखियों से नदियाँ बहती है
कैसे गुज़रे ये दिन
पूछो ना तेरे बिन
बाहों में आ जाओ…
Dhadkan Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Tum Dil Ki Dhadkan Mein: