Tum Bin Song Lyrics Description From Album- Zeeshan
Lyrics Title: Tum Bin
Singers: Zeeshan
Lyrics: Ullumanati
Music: Ullumanati
Music Company: Zee.
तुम बिन Tum Bin Song Lyrics In Hindi:
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हाँ दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
जबसे है मैंने इस दिल के दर पे
हाँ तेरी आहट सुनी
तबसे नमी मेरी आँखों में
तु ही मुस्कुराहट बनी
अब तेरे बिन ज़िन्दगी
जैसे बारिशें हो बिन पानी
कोई बेतुकी सी कहानी साथिया
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हो दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
पल वो जीने की आस है
तू जिसमे आस पास है
जिस पल तू है नहीं जीना नहीं
है मुझको तो इतना पता
जुडी तुमसे ये साँस है
दिल से मैंने कहा है
यूँ ही नहीं
जबसे निकलके मेरे ख्वाब से
तू यूँ हकीकत बनी
तुही सर्द में मेरी धुप सी
तुम्ही छाओं मेरी घनी
अब तेरे बिन ज़िन्दगी
जैसे बारिशें हो बिन पानी
कोई बेतुकी सी कहानी साथिया
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हाँ दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
कभी जो रब्ब मुझे मिले
जो पूछे मेरी ख्वाहिशें
हर ख्वाहिश में तेरा नाम दूं
दिखे टुटा तारा तो
करूँ दिल की सिफारिशें
के जन्मो जन्म तुझको मैं ही मिलु
सब जानकर अब यूँ ना कर
मेरी चाहतें आंसूनी
धुधली है बिन तेरे मंजिलें
तू ही राह की रौशनी
अब तेरे बिन ज़िन्दगी
जैसे बारिशें हो बिन पानी
कोई बेतुकी सी कहानी साथिया
तुम बिन यूँ क्या मैं हूँ
बुलबुलों सा रहूँ ना रहूँ
हाँ दर्द में यूँ अरमान मेरे
आके इन्हें तू आराम दे
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tum Bin: