Tukda Tukda Song Lyrics Description From Movies- Mirza Juuliet
Lyrics Title: Tukda Tukda
Movies: Mirza Juuliet
Singers: Asees Kaur
Lyrics: Sandeep Nath
Music: Krsna Solo
Music Company: Zee.
टुकड़ा टुकड़ा Tukda Tukda Song Lyrics In Hindi:
आ..
[टुकड़ा टुकड़ा टूट जाने की ख्वाहिश है
शायद मेरे प्यार की ये आज़माइश है] x 2
दिल सीने से उड़ गया
जाके तुझसे जुड़ गया
तुझसे शुरू है
तुझपे ख़तम हो मेरी ये दास्तां
टुकड़ा टुकड़ा टूट जाने की ख्वाहिश है
शायद मेरे प्यार की ये आज़माइश है
ना ना..
ये दिल बोले के अब ना मिले तुझसे छुटकारा
है मुझमें नशा ऐसा चढ़ा
चढ़ ता जीयूं पारा
था मन मेरा ये तन मेरा
अब तक बंजारा
की तेरी ही बाहों में
मैंने सब है वारा
दिल सीने से उड़ गया
जाके तुझसे जुड़ गया
तुझसे शुरू हैं
तुझपे ख़तम हो मेरी ये दास्तां
टुकड़ा टुकड़ा टूट जाने की ख्वाहिश है
शायद मेरे प्यार की ये आज़माइश है
बदलने लगी है साँसे मेरी
अब अंगारों में
के तुझसे ही सजने लगी
मैं सिंगरों में
लो डूब रहीं हूँ मैं सपनों के मजधारों में
के रात दिन है मेरे अब गुल्ज़ारों में
दिल सीने से उड़ गया
जाके तुझ्दे जुड़ गया
तुझसे शुरू हैं
तुझपे ख़तम हो मेरी ये दास्तां
[टुकड़ा टुकड़ा टूट जाने की ख्वाहिश है
शायद मेरे प्यार की ये आज़माइश है] x 2
टुकड़ा टुकड़ा..
टूट जाने की.. ख्वाहिश है..
Mirza Juuliet Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tukda Tukda: