Tujhe Bhula Diya Song Lyrics Description From Movies- Anjaana Anjaani
Lyrics Title: Tujhe Bhula Diya
Movies: Anjaana Anjaani
Singers: Mohit Chauhan, Shekhar Ravjiani, Shruti Pathak
Lyrics: Kumaar, Vishal Dadlani
Music: Vishal-Shekhar
Music Company: T-Series.
तुझे भुला दिया Tujhe Bhula Diya Song Lyrics In Hindi:
नैना लगियां बारिशां
ते सूखे-सूखे सपने वी पिज्ज गए
नैना लगियां बारिशां
रोवे पालकां दे कोने विच नींद मेरी
नैना लगियां बारिशां
हान्जू डिगदे ने चोट लगे दिल ते
नैना लगियां बारिशां
रुत बिरहा दे बदलाँ दी छा गयी
काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया-खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हां, मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हां, मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया..
तेरी यादों में लिख जो लफ्ज़ देते हैं सुनाई
बीते लम्हें पूछते हैं क्यूँ हुए ऐसे जुदा खुदा,
खुदा मिला जो ये फासला है
खुदा तेरा ही ये फैसला है
खुदा होना था वो हो गया
जो तुने था लिखा
काली काली खाली रातों से
होने लगी है दोस्ती
खोया-खोया इन राहों में
अब मेरा कुछ भी नहीं
हर पल हर लम्हां, मैं कैसे सहता हूँ
हर पल हर लम्हां, मैं खुद से ये कहता रहता हूँ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया..
नैना लगियां बारिशां
ते सूखे-सूखे सपने वी पिज्ज गए
नैना लगियां बारिशां
रुत बिरहा दे बदलाँ दी छा गयी
दो पल तुझसे जुड़ा था,
ऐसे फिर रस्ता मुड़ा था,
तुझसे मैं खोने लगा,
जुदा जैसे होने लगा,
मुझसे कुछ मेरा
तू ही मेरे लिए अब कर दुआ,
तू ही इस दर्द से कर दे जुदा,
तेरा हो के तेरा जो मैं ना रहा,
मैं ये खुद से कहता हूँ,
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
तुझे भुला दिया ओ
फिर क्यूँ तेरी यादों ने
मुझे रुला दिया ओ
मुझे रुला दिया..
Anjaana Anjaani Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tujhe Bhula Diya: