Lyrics Title: Tujh Bin Jeena
Singers: Satyajeet Jena & Subhashree Jena
Lyrics: Subhashree Jena
Music: Satyajeet Jena
Music Company: Believe Music
तुझ बिन जीना Tujh Bin Jeena Song Lyrics In Hindi:
तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तो है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल
संग तू रहना, सातों जनम
याद तू रखले मेरे सनम
अधूरी है तुझबिन ये ज़िंदगी
जलाओ तोड़ के सारे बंधन
तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
दिल में बसी है तेरी धड़कन
लिखा है धड़कन में तेरा ही नाम
बस है साँसों में तू ही तू
छुपा है सीने में तू सिर्फ़ तू
तू ही ठिकाना तू है किनारा
तू हमसफ़र, तू है सहारा
जाऊँ मैं जहाँ, तुझे देखू वहाँ
तुझको छोड़ के जाऊँ कहाँ
तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तो है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल
छोड़ के मुझको ना जा तू दूर
मेरी ये आँखों की है तू नूर
तेरी धड़कन में बसा ले मुझको
सीने में तेरे समा ले मुझको
तेरे बिना मैं हूँ अधूरा
आके तू करले मुझको पूरा
इस राह में तू हमसफ़र
तेरे बिना मैं जाऊँ किधर
तुझबिन जीना ना मुमकिन
रह ना सकूँगी, तेरे बिन
सहारा तो है तू मंज़िल
तेरे बिना जीना है मुश्किल
संग तू रहना, सातों जनम
याद तू रखले मेरे सनम
अधूरी है तुझबिन ये ज़िंदगी
जलाओ तोड़ के सारे बंधन
ल ल ला ला ला..
Shreya Ghoshal Song Lyrics
Official Music Video of Tujh Bin Jeena: