Tu Sooraj Main Saanjh Piyaji Song Lyrics Description From- Diya Aur Baati Hum
Lyrics Title: Tu Sooraj Main Saanjh Piyaji
Serial: Diya Aur Baati Hum
TV Channel: Star Plus
Lyrics: Tanveer Qazi
Music: Amit Mishra
Singer: Palak Muchhal, Jubin Nautiyal
तू सूरज मैं साँझ पिया जि Tu Sooraj Main Saanjh Piyaji Song Lyrics In Hindi:
हो.. हो..
हाँ हो..
रिश्ता ये कैसा है
उजला सवेरा तू
चमके पानी के जैसी मैं
दीपक सा मुझमें आरोही जला है
पूजा के थाली के जैसी मैं
जादू है क्या, जादू है क्या
ये जो चन्दन की है खुशबू
तेरे कोमल हाथ में
तू नहीं हो तो भी रहती है
ये मेरे साथ में
मैं तेरी ही रौशनी में
सांस लूं सजन
[तू सूरज मैं साँझ पिया जि]x 6
हो दिया और बात्ती हम
हो दिया और बात्ती हम
जो है बैर भी प्रीत भी
गांठे ये कैसी है
रेशम के उल्झे धागे हाँ
हम तो ज़मीन पे सोये थे जो
इक ज़मीन पे छल्के हम
तू जो नहीं मैं भी नहीं
तेरी मिटटी से अलग है
मेरी मिटटी ओ सखी
हम मिलेंगे तो बनेगी
इक मूरत प्यार की
मैं तेरी ही रौशनी में
सांस लूं सजन
[तू सूरज मैं साँझ पिया जि]x 6
हो दिया और बात्ती हम
हो दिया और बात्ती हम
मैं सती जैसी हूँ
तुम सत जैसा है
गीत बनेंगे रे मिल के हम
आधी मैं यहाँ हूँ
आधा वहां तू है
टुकड़े है दो किसी तिनके हाँ
तू थी कहाँ मैं था कहीं
तू कहीं थी मैं कहीं था
आ रहे हैं पास हम
वक़्त ने जिसको लिखा है
वो नया इतिहास हम
मैं तेरी ही रौशनी में
सांस लूं सजन
[तू सूरज मैं साँझ पिया जि]x 6
हो दिया और बात्ती हम
हो दिया और बात्ती हम
हो दिया और बात्ती हम
हाँ दिया और बात्ती हम
हो दिया और बात्ती हम
हाँ दिया और बात्ती हम
Other TV Seria Lyrics:
Official Music Video of Tu Sooraj Main Saanjh Piyaji: