Tu Meri Song Lyrics Description From Movies- Bang Bang
Lyrics Title: Tu Meri
Movies: Bang Bang
Singers: Vishal Dadlani
Lyrics: Vishal Dadlani
Music: Vishal-Shekhar
Music Company: Zee.
तू मेरी Tu Meri Song Lyrics In Hindi:
ऐसी क्या चली हवा
के ले गयी मेरी साँसों को मुझसे दूर
तेरे पास और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी
कैसे ये हुआ मगर
ना है मुझे, ना तुझको कोई ख़बर
पर ये दिल अब से है कहने लगा
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी
ना जानु मैं, ना जाने तू
हुआ ये जादू कैसे
जो मेरा था वो खो गया
जो तेरा मिल गया हो जैसे
इसी दिल ने जब जाना के बस तू..
तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा तू मेरी री, होने लगी
यूँ कभी, यूँ कभी
दिल का है जैसे हाँ यही बस यही
समां है जिसमें ज़िन्दगी ज़िन्दगी
है जीनी ऐसे एक पल, एक पल हो बाक़ी
जैसे अजनबी जहाँ आके लग जाए गले
जैसे तु चले और दुनिया तेरे संग चले
जैसे रात चुपके से तेरे कानों में कहे
की अब तो जाने क्यों,जाने क्यों, जाने क्यों
[तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी]x२
ऐसी क्या चली हवा
की ले गयी मेरी साँसों को मुझसे दूर
तेरे पास…और मुझे हुआ एहसास
तू तू तू तू तू तू तू…
[तू तू तू तू मेरी री री, मैं तेरा रा होने लगा
मैं मैं मैं मैं तेरा रा रा
तू मेरी री होने लगी] x२
Bang Bang Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Meri: