Tu Mera Bhai Nahi Hai Song Lyrics Description From Movies- Fukrey Returns
Lyrics Title: Tu Mera Bhai Nahi Hai
Movies: Fukrey Returns
Singers: Gandhharv Sachdeva, Raftaar
Lyrics: Satya Khare
Music: Sumeet Bellary
Music Company: Zee.
तू मेरा भाई नहीं हैं Tu Mera Bhai Nahi Hai Song Lyrics In Hindi:
तू मेरा तू मेरा
तू मेरा भाई नहीं हैं नही हैं
नहीं नहीं, नहीं नहीं..
ओह भाई..
तू मेरा तू मेरा
तू मेरा भाई नहीं हैं नही हैं
नहीं नहीं, नहीं नहीं..
यार तेरे जैसा है कहाँ
तू जहां यार मैं वहाँ
फाइट भी है साथ में तेरे
होना टाइट भी है संग तेरे वाँव..
इक दुसरे के हमने कच्छे धोये हैं
बंदी ने जो दिल तोडा तो साथ रोये हैं
कोई भी हो बात चाहे दिन हो या रात
अपनी दोस्ती से बढ़के कोई है नहीं..
तू मेरा तू मेरा
तू मेरा भाई नहीं हैं नही हैं
नहीं नहीं , नहीं नहीं..
ओह भाई..
तू मेरा तू मेरा
तू मेरा भाई नहीं नहीं
नहीं नहीं, नहीं नहीं..
तू मेरा यार है, प्यार है
तू ही मेरा भाई है
भाई तू तबाही है
तूने मेरी लगाईं है
पीठ पीछे तूने मेरी बंदी भी फंसे है
पर फिर भी तू मेरे दर्द की दवाई है
कमीना तू , कमीना मैं, कमीनी दोस्ती
कमीनेपन को अपने सारी दुनिया कोसती
कमी लगे जो आज कॉल तेरी आयी नहीं
तू मेरी जान है सिर्फ मेरा भाई नहीं
ओह भाई..
शर्ट तेरी मेरा है बटन
रोटी तेरी मेरा है मटन
फीकी फीकी है तेरे बिना
चाय हो या लाइफ हो या रम
तेरे मेरे बीच में क्या तेरा मेरा भाई
दोस्ती की गल्ली में है खर्ची पाई पाई
थोड़ा प्यार थोड़ी लात
तेरी जेब मेरा हाथ
तुझसे बढ़ के यार ये खुदाई नहीं है
तू मेरा तू मेरा
तू मेरा भाई नहीं हैं नही हैं
नहीं नहीं , नहीं नहीं..
तू मेरा तू मेरा
तू मेरा भाई नहीं हैं नही हैं
नहीं नहीं , नहीं नहीं..
ओह भाई..
Fukrey Returns Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Mera Bhai Nahi Hai: