Tu Hi Na Jaane Song Lyrics Description From Movies- Azhar
Lyrics Title: Tu Hi Na Jaane
Movies: Azhar
Singers: Sonu Nigam, Prakriti Kakar
Lyrics: Kumaar
Music: Amaal Mallik
Music Company: T-Series.
तू ही ना जाने Tu Hi Na Jaane Song Lyrics In Hindi:
समंदर से ज्यादा मेरी आँखों में आंसू
जाने ये ख़ुदा भी है ऐसा क्यूँ
समंदर से ज्यादा मेरी आँखों में आंसू
जाने ये ख़ुदा भी है ऐसा क्यूँ
तुझको ही आये ना ख्याल मेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
[नित दिन नित दिन रोइयाँ मैं
सोंह रब दी ना सोइयाँ मैं
एक तेरे पीछे माही
सावन दियां रुतां खोइयाँ मैं ] x २
दिल ने धडकनों को ही तोड़ दिया
टूटा हुआ सीने में छोड़ दिया
हो दिल ने धडकनों को ही तोड़ दिया
टूटा हुआ सीने में छोड़ दिया
खुशियाँ ले गया
दर्द कितने दे गया
ये प्यार तेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
मेरे हिस्से आई तेरी परछाईयां
लिखी थी लकीरों में तनहाइयाँ
हाँ मेरे हिस्से आई तेरी परछाईयां
लिखी थी लकीरों में तनहाइयाँ
हाँ करूँ तुझे याद मैं
है तेरे बाद इंतज़ार तेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
पत्ता पत्ता जनता है
एक तू ही ना जाने हाल मेरा
हाल मेरा..
Azhar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Hi Na Jaane: