Tu Hi Hai Song Lyrics Description From Movies- Dear Zindagi
Lyrics Title: Tu Hi Hai
Movies: Dear Zindagi
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Kausar Munir
Music: Amit Trivedi
Music Company: Sony Music India.
तू ही है Tu Hi Hai Song Lyrics In Hindi:
ओ मेरे मोहल्ले में
चाँद जो आया है
ईद जो लाया है
तू ही तो नहीं
अम्मी ने मेरी जो
सूट सिलाया है
ख्वाब दिखाया है
तू ही तो नहीं
हाँ जिसके लिए दिल बिगड़ने लगा है
वो कौन है, तू ही है
जिसके लिए दिल सँभलने लगा है
वो कौन है, तू ही है
दूर ये कौन है
पास ये कौन है
ख़ास ये कौन है
तू ही है
जिसके लिए मैंने
सारी हसीनो के
दिल तोड़े जाना है
तू ही तो है
जिसके लिए मुझे
जीते ही जाना है
बीमा कराना
तू ही तो नहीं
आने से जिसके आ जाती है सांसें
वो कौन है, तू ही है
जाने से जिसके जाती है जानें
वो कौन है, तू ही है
दूर ये कौन है
पास ये कौन है
ख़ास ये कौन है
तू ही है
मेरे शेरों में ये कौन है
मेरी शायरी में कौन है
मेरी डायरी में कौन है
तू ही है
गुब्बारों में कौन है
खुमारों में कौन है
खुमारों में ये कौन है
गुइतारों में ये कौन है
तू ही है, ओ..
Dear Zindagi Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Hi Hai: