Tu Hai Toh Main Hoon Song Lyrics Description From Movies- Waiting
Lyrics Title: Tu Hai Toh Main Hoon
Movies: Waiting
Singers: Anushka manchanda, Nikhil D’Souza
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Mikey McCleary
Music Company: Zee.
तू है तो मैं हूँ Tu Hai Toh Main Hoon Song Lyrics In Hindi:
बिन कहे कहती है
खुशनुमा ये सुबह
थोड़ी सी रौशनी
आँखों में भरले आ
पाऊँ तले मेरे चलता है रास्ता
सोयी हुई हूँ या जागी हूँ क्या पता
पाऊँ तले मेरे चलता है रास्ता
सोयी हुई हूँ या जागी हूँ क्या पता
तू है, तो मैं हूँ, ये जान ले
साया हूँ मैं तेरा, तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ, तू है तो मैं हूँ..
किसी मोड़ पर कहीं
जब दिल तेरा डरे
बाजू खुले हुवे, मिल जायेंगे मेरे
गलियों से मैं तेरी, बनके हवा बहूँ
ना जाऊं ना आऊँ, तेरे पास ही रहूँ
दिल यूँ से मैं तेरी बन के हवा बहूँ
ना जाऊं ना आऊँ, तेरे पास ही रहूँ
तू है तो मैं हूँ, ये जान ले
साया हूँ मैं तेरा, तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ
सीने में दिल लिए
कहते हैं लोग सारे
मेरे तो, दिल वहीँ है
जहाँ तू मुझे पुकारे
तू है तो मैं हूँ, ये जान ले
साया हूँ मैं तेरा, तू पहचान ले
तू है तो मैं हूँ
तू है तो मैं हूँ.. हो.. हम्म
Waiting Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tu Hai Toh Main Hoon: