Lyrics Title: Tootey Khaab
Singers: Armaan Malik
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Songster
Music Company: T-Series
टूटे खाब Tootey Khaab Song Lyrics In Hindi:
एक चीज़ चन्ना तेरे बाद रह गयी
खो गयी है तू, तेरी याद रह गयी
करना मैं की, इस दिल दा मेरे
सासें तो मेरी तेरे नाल रह गयी
ऐसे क्यूँ बदल गया
क्या कोई है मिल गया
दिल पूछता है क्या कहूँ
टूटे टूटे खाबां विच दिसदा ए तू
मैनू छड्ड आजकल किसदा ए तू
तेरे बाजों मेरा कोई हो रता नहीं
हाल मेरा आके क्यूँ नि पुछदा ए तू
ओ हो..
तेरे हाथों हाथ मेरा छुट गया क्यूँ
मैं तेरे भरोसे पूरा जाग छड्डया
जिन्द कहन वाले साहां लूट गया क्यूँ
हमसफ़र बनके क्यूँ वे जान ले गया
रोज़ रोज़ ना रुला करदे मेरा फैसला
आधे मन से कैसे मैं जियूँ
टूटे टूटे खाबां विच दिसदा ए तू
मैनू छड्ड आजकल किसदा ए तू
तेरे बाजों मेरा कोई हो रता नहीं
हाल मेरा आके क्यूँ नि पुछदा ए तू
ओ हो..
Tony Kakkar Song Lyrics
Official Music Video of Tootey Khaab: