Tere Jism Song Lyrics Description From Album- Altaaf Sayyed
Lyrics Title: Tere Jism
Singers: Altaaf Sayyed
Lyrics: Anand
Music: Altaaf–Manny
Music Company: Zee.
तेरे जिस्म Tere Jism Song Lyrics In Hindi:
कैसी कशिश ना जाने है तेरी आँखों में
दिल की तलब है रह लू में इन पनाहों में
है सिर्फ ख्वाहिश तेरी, तेरी तमन्ना है
तू ही मेरे दिन में है और तू ही रातों में
आ बाहों में आ तुझको महसूस करने दे..
तेरे जिस्म के जिस्म के हर एक पन्ने पे
मेरी रूह से रूह से सनम लिखने दे
तेरे सीने की सीने की हर एक धड़कन को
मेरी साँसों से साँसों से सनम चलने दे
गुस्ताखियाँ ये तेरी कातिल हुई है
जबसे निगाहों में तू शामिल हुई है
गुस्ताखियाँ ये तेरी कातिल हुई है
जबसे निगाहों में तू शामिल हुई है
आ पास पूछ मेरे दिल के जज्बातों से
बचैनियों को राहत हुई है
तेरी आगोश में आ सो लू मैं रात भर
दिल की ये ख्वाहिश है की ये शब् ना ढलने दे
तेरे जिस्म के जिस्म के हर एक पन्ने पे
मेरी रूह से रूह से सनम लिखने दे
तेरे सीने की सीने की हर एक धड़कन को
मेरी साँसों से साँसों से सनम चलने दे
तेरे जिस्म के जिस्म के हर एक पन्ने पे
मेरी रूह से रूह से सनम लिखने दे
Other Song Lyrics
Official Music Video of Tere Jism: