Tanha Tanha Song Lyrics Description From Movies- Dil Jo Na Keh Saka
Lyrics Title: Tanha Tanha
Movies: Dil Jo Na Keh Saka
Singers: Jubin Nautiyal, Aditi Paul
Lyrics: A.M Turaz
Music: Shail-Pritesh
Music Company: T-Series.
तन्हा तन्हा घूम के Tanha Tanha Song Lyrics In Hindi:
हम्म हम्म..
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढें दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिससे
फिरता हूँ सजा के
इन आँखों में उसे
मिलता हूँ रोज़
अपनी मैं बातों में उसे
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढें दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिससे
ना ना..
दिल की दुआ पे
है लिख लिया उसे
पढ़ता हूँ मैं जब जब सांस लूं
(जब जब सांस लूं )
दिल करता के खुद के लिए मैं
उससे जाके उसको मांग लूं
(उसको मांग लूं )
फिरता हूँ सजा के
इन आँखों में उसे
मिलता हूँ रोज़ मैं
अपनी बातों में उसे
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढें दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिससे
ना ना..
नज़रों में मेरी तो तू ही बसी है
कैसे मैं किसी को देख लूँ
(किसी को देख लूँ )
तेरा हुआ हूँ मैं खुद से भी ज़्यादा
कैसे फिर मैं खुद को रोक लूँ
(खुद को रोक लूँ )
फिरता हूँ सजा के
इन आँखों में उसे
मिलता हूँ रोज़ मैं
अपनी बातों में उसे
तन्हा तन्हा घूम के
ढूंढें दिल जिसे
लम्हा लम्हा बीत के
गुज़रे दिल जिससे
ना ना..
Dil Jo Na Keh Saka Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Tanha Tanha: