Lyrics Title: Sye Raa
Movies: Sye Raa
Singers: Sunidhi Chauhan, Shreya Ghoshal
Lyrics: Swanand Kirkire
Music: Amit Trivedi
Music Company: T-Series
सये रा Sye Raa Song Lyrics In Hindi:
हो होहो..
पवित्र भूमि भारती की माटी पे तू जन्मा
रूप है तू नर सिंह का
चरित्र तेरा तारीखें भी गर्व से लिखेंगी
चमकता रहे तू सूर्य सा
मृत्यु ने ही तुझको लम्बी उम्र है बेदी
सदा को है उम्र तेरी ये कथा
आसमां भी झुक के प्रणाम तुझको करता
तू आया है यहाँ नई सी सुबह सा
हो सयेरा हो सयेरा हो सयेरा
सवेरा तेरी साँसों में बसा
हो सयेरा हो सयेरा हो सयेरा
अँधेरा तेरे आने से हटा
हो हो सयेरा सये सये सये रा
हो हो सयेरा
हो हो सयेरा सये सये सये रा
हो हो सयेरा
घमंडी से फिरंगियों के आगे
हिम्मतों से तू दहाड़ता
झुके झुके डरे हुए सरों पे
वीरता का मंत्र झाड़ता
ललकार तू जो ये कहती है
माटी के लिए हर सांस को
निछावर कर दो ना
बूँद बूँद करके इतने लोग तूने जोड़े
समुद्र वीरता का है बना
प्रचंड आंधी बनके
जो की दुनिया को हिला दे
फिरंगियों के ज़ुल्म से लड़ा
ये पहली है लड़ाई
जो जनता ने है छेड़ी
यूँ बिजली को तरह गरज रही सदा
गुलामी के अंधेरों को राख में मिलाने
मशालों की तरह सुलग सुलग रहा
हो सये रा हो सये रा हो सये रा
सवेरा तेरी साँसों में बसा
हो सयेरा हो सयेरा हो सयेरा
अँधेरा तेरे आने से हटा
हो हो सये रा सये सये सये रा
हो हो सये रा
हो हो सयेरा सये सये सये रा
हो हो सयेरा
दास बन के जीने से अच्छा है
युद्ध में ही लड़ लड़ के मर जाए हम
मुश्किलों से मिला है मनुष्य का जनम
इसमें क्यूँ हम सहें ये सितम
भाई बंधू सखा पुत्र माँ और बहन
भूलकर के आगे बढ़ते जाएँ हम
हो दिखे एक पर बने लाख हम
लक्ष्य की तरफ बढ़े कदम
युद्ध भूमि जाओ
युद्ध भूमि जाओ
सारे सिन्हा बनके
सारे सिन्हा बनके
शूर है तू
शुर है तू
वीर है तू
वीर है तू
दुश्मनों को अब जड़ो से ही तुम उखाड़ दो
हो सयेरा हो सयेरा हो सयेरा
सवेरा तेरी साँसों में बसा
Shreya Ghoshal other Song Lyrics
Official Music Video of Sye Raa: