Superman Song Lyrics Description From Movies- Tevar
Lyrics Title: Superman
Movies: Tevar
Singers: Wajid
Lyrics: Kausar Munir
Music: Sajid-Wajid
Music Company: Eros.
सुपरमैन Superman Song Lyrics In Hindi:
एक बता दूं आप से
नहीं डरता किसी के बाप से
जा मेरे नाम के बिल फाड़ ले बिल फाड़ ले
अरे जा मेरे नाम के बिल फाड़
जो उखाड़ना उखाड़ ले
मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन
ओह मैं तो सुपरमैन
सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन
हाय दे दाना दन देते हैं
सुन के हम नहीं लेते हैं
है कोई तो होगा अपना घर में वो नवाब
खर्चा-पानी मांगे जो, पूरी खातिर करते हैं
खड़े-खड़े छुट्टे कर देते हैं सारे हिसाब
हो सीधी-सादी अपनी आशा
प्रेम प्यार की बोलो भाषा
जान के कोई ना समझे तो करते हैं तमाशा
आया हम मैं परदे फाड़ के फाड़ के हाँ
आया हम मैं परदे फाड़ के
जाऊँगा झंडे गाड़ के
मैं तो सुपरमैन, सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन
ओ मैं तो सुपरमैन
सलमान का फैन
जो लेवे पंगा, कर दूँ माँ बहन
Tevar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Superman: