Sunwai Song Lyrics Description From Album- Benny Dayal
Lyrics Title: Sunwai
Singers: Benny Dayal
Lyrics: Anand B Seshadri
Music: Naresh-Anand
Music Company: Times Music.
सुनवाई Sunwai Song Lyrics In Hindi:
बिछड़ा हूँ खुद से मैं ज़रूर
राहों में खो कर कहीं दूर
देखो फिर से आईने में
बातें छेड़ूँ अजनबी से
पूछो खुद से है चला कहाँ
दिल की सुनवाई है
कठेरे में मेरी परछाई है
पल ही हरजाई है
महंगी सजाएं की दुहाई है
आँखों में छाई है तन्हाई
अंधेरों की गहरायी है
सुनवाई है..
हो.. सुनवाई है
बदले नज़ारे बदली सी राहें
बदली है चाँद की रौशनी
गम हैं साए अब दिल में
नहीं थे सफ़र में मंजिलें छाये
जाने कब आशिकी सादगी खो दिए सारे
ढूंढे दिल मंजिले फिर वही
बनके इक अजनबी
खुद से ही लड़ाई है
कठेरे में मेरी परछाई है
दिल की सुनवाई है
महंगी सजाएं की दुहाई है
आँखों में छाई है तन्हाई
अंधेरों की गहरायी है
सुनवाई है..
हो सुनवाई है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Sunwai: