Sunta Hai Mera Khuda Lyrics Description From Movies- Pukar
Lyrics Title: Sunta Hai Mera Khuda
Movies: Pukar
Singers: Udit Narayan, Kavita Krishnamurthy & Swarnalatha
Lyrics: Majrooh Sultanpuri & Javed Akhtar
Music: A R Rahman
Music Company: Venus
सुनता है मेरा ख़ुदा Sunta Hai Mera Khuda Song Lyrics In Hindi:
सुनता है मेरा खुदा,
दिल-ओ-जान से चाहू तुझको यारा दिलरुबा.
के ज़िन्दगी तेरे लिए, तेरे लिए
और तू मेरे लिए दिल की सदा है
सुनता है मेरा खुदा
दिल-ओ-जान से चाहू तुझको यारा दिलरुबा
सजन सुन तू भी इतना
के तू है मेरा सपना
तू ही तो है मेरी आरज़ू
सनम ये बाते कैसी
कहा मेरी किस्मत ऐसी
के बन जाऊ तेरी आरज़ू
कहो तो मै तेरे आगे
कमर पीचे गजरा डाले
डोलू नशीली चाल से
अदा हाई ऐसी कातिल
सहेगा तो कैसे यह दिल
तरस खाओ मेरे हाल पे
सुनता है मेरा खुदा,
दिल-ओ-जान से चाहूं तुझको यारा दिलरुबा.
येह ज़िन्दगी तेरे लिए, तेरे लिए
और तू मेरे लिए दिल की सदा है
ये दिल बोते भी दिल है
ये काटे सब गुल है
ये रस्ते है अपने प्यार के
कहूगा पर मै इतना
कदम देखकर ही रखना
कही कोई ठोकर ना लगे
जो मिल गए दो दिल ऐसे
जुदा यह फिर होगे कैसे
हमारी कहानी है येही
मुझे भी अब क्या करना है
तुझी पे जीना मरना है
के अब जिंदगानी है येही
सुनता है मेरा ख़ुदा…
Pukar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sunta Hai Mera Khuda: