Lyrics Title: Sunn Le Zara
Movies: 1921
Singers: Arnab Dutta
Lyrics: Shakeel Azmi
Music: Harish Sagane
Music Company: Zee.
सुन ले ज़रा Sunn Le Zara Song Lyrics In Hindi:
ऐ दिल ठहर जा
जीने की कोई तू वजह ढूढ़ ले
घबरा ना गम से
अपनी ख़ुशी का तू पता ढूढ़ ले
तू प्यार कर, इज़हार कर
है प्यार ही गम की दवा..
(सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
ऐ मेरे दिल सुन ले ज़रा) x २
हूँ प्यार तेरा महसूस कर तू
सीने में तेरे उतरा हूँ मैं
छूके मुझे तू पहचान लेगा
लम्हा तेरा ही गुजरा हूँ मैं
आँखों में तेरी ये रात है जो
इस रात की मुझमें है सुबह
कोहरे के पीछे मैं रौशनी सा
तेरे लिए ही ठहरा हूँ मैं
ढूढ़ ले जो खो गया
मैं हूँ तेरा वो रास्ता
(सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
ऐ मेरे दिल सुन ले ज़रा) x २
हाथों में तेरे रेखाओं सा मैं
लफ़्ज़ों में अपने बुन ले मुझे
आवाज़ क्या दूं, मैं बे-सदा हूँ
धड़कन में अपनी सुन ले मुझे
मैं ज़िन्दगी हूँ, जी ले मुझे तू
आंसूं हूँ तेरा, पी ले मुझे
मैं ख्वाब जैसा टूटा हूँ तुझमें
बिखरा हूँ तुझमें चुन ले मुझे
देख ले तुझमें हूँ मैं
तू ही मेरा है आइना
(सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा
ऐ मेरे दिल सुन ले ज़रा) x २
1921 Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sunn Le Zara: