Shab Tum Ho Song Lyrics Description From Album- Darshan Raval
Lyrics Title: Shab Tum Ho
Singers: Darshan Raval
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Darshan Raval
Music Company: Sony Music India.
शब तुम हो Shab Tum Ho Song Lyrics In Hindi:
(इतनी मोहब्बत करता हूँ
के लफ्ज़ भी ना कह पाए
तुम मिले मुझे यूँ लगे
जैसे कोई दुआ मिल जाए) x 2
मुझे जीना तेरा बना ले
किया खुद को तेरे हवाले
सोचूं तुझे शाम से सुबह तक
हर लम्हा..
(की शब तुम हो..
तुम्ही दिन हो..) x 2
(इक दिल ही तो था मेरा
वो भी तूने ले लिए
मुझे देना तू वफ़ा
ये ही तुझे इल्तेजा) x 2
सबनमी सी हो तुम
मेरी प्यास में रहना
मेरा सुकून हो तुम
मेरे पास ही रहना
मुझे जीना तेरा बना ले
किया खुद को तेरे हवाले
सोचूं तुझे शाम से सुबह तक
हर लम्हा..
(की शब तुम हो..
तुम्ही दिन हो..) x 2
Other Song Lyrics
Official Music Video of Shab Tum Ho: