Sathiya Tere Bina Song Lyrics Description From Album- Jyotica Tangri
Lyrics Title: Sathiya Tere Bina
Singers: Kartik Kush, Jyotica Tangri
Lyrics: Sanjeev Pandey
Music: Puneet Avasthi
Music Company: Zee.
साथिया तेरे बिना Sathiya Tere Bina Song Lyrics In Hindi:
ऐसी ना बारिश हुई थी कभी
एहसास ऐसा ना आया कभी
तुमको भुला के जीना पड़े
ऐसा ना हमने चाहा कभी
ऐसा ना हमने चाहा कभी
साथिया तेरे बिना
मेरी राते और दिन कहाँ
तुझे सोचूं तुझे माँगूं
मेरा खुदा मेरा जहां
तू जो मेरे पास है
सारी दुनिया मैं भुला दूं
हर गम तेरे मेरे दरमियाँ
राहों में पलकें बिछा दूं
धड़कनें भी ऐसे बढ़ती नहीं
सांसें तेरे बिन चलती नहीं
रहूंगी साथ तेरे तू रहे पास मेरे
ना होंगे फांसले ये वादा किया
ऐसी ना बातें हुई थी कभी
एहसास ऐसा ना आया कभी
तेरे बिना यूँ जीना पड़े
ऐसा ना हमने चाहा कभी
ऐसा ना हमने चाहा कभी
माहिया तेरे बिना
मेरी राते और दिन कहाँ
तुझे सोचूँ तुझे माँगूं
मेरे खुदा मेरे जहां
Other Song Lyrics
Official Music Video of Sathiya Tere Bina: