Lyrics Title: Sapna Hai Sach Hai
Movies: Panipat
Singers: Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Ajay-Atul
Music Company: Zee
सपना है सच है Sapna Hai Sach Hai Song Lyrics In Hindi:
सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है
बहता समय एक पल को यहीं थम गया है
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
कितने दिन था ये मंतर सा
जीना हर पल था दूभर सा
कल जीवन था सूना सूना
सुख का बादल अब है बरसा
जैसे पंछी अंबर पाए
जैसे नदिया सागर पाए
ऐसे मैने तुमको पाया
जैसे राधा गिरधर पाए
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
जागी आशा कब की सोई
तुम हो मैं हूँ, और ना कोई
दूर कहीं पर अपना हो घर
सोचूँ मैं ये खोई खोई
कहने को जो मेरा मन है
अब वो तेरा सिंघासन
तेरा पहरा इन साँसों पर
तेरी जोगन ये धड़कन है
लगता है था लिखा
तू है मेरे लिए
और मुझे भी तेरा होना ही था
Panipat Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sapna Hai Sach Hai: