Sanam Re Title Track Song Lyrics Description From Movies- Sanam Re
Lyrics Title: Sanam Re Title Track
Movies: Sanam Re
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Mithoon.
Music: Amaal Mallik
Music Company: T-Series.
सनम रे Sanam Re Title Track Song Lyrics In Hindi:
हो.. हो..
भींगी भींगी सड़कों पे मैं
तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे धीरे दिल की ज़मीं को
तेरे ही नाम करूँखुदको मैं यूं खो दूँ
के फिर ना कभी पाऊं
हौले हौले ज़िन्दगी को
अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो..
तेरे करीब जो होने लगा हूँ
तो टूटे सारे भरम रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे
तू मेरा सनम हुआ रे
ओ हो..
बादलों की तरह ही तो
तूने मुझपे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो
तूने खुशियों से भींगाया है
आँधियों की तरह ही तो
तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर संवरा है यूं
नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको
मेरे सारे जनम रे
सनम रे सनम रे (सनम रे..)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे सनम रे (सनम रे..)
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे (करम रे..)
तेरा मुझपे करम हुआ रे
सनम रे सनम रे (सनम रे..)
तू मेरा सनम हुआ रे
[मेरे सनम रे मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझपे हुआ ये ] x 2
Sanam Re Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sanam Re Title Track: