Salamat Song Lyrics Description From Movies- Sarbjit
Lyrics Title: Salamat
Movies: Sarbjit
Singers: Aijit Singh, Tulsi Kumar
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Amaal Mallik
Music Company: T-Series.
सलामत Salamat Song Lyrics In Hindi:
चाहे मैं रहूँ जहाँ में
चाहे तू ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे
चाहे ये ज़मीन, ये आसमान
रहे ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे
ओ.. हम्म..
डर है तुझे मैं खो ना दूं
मिले जो ख़ुदा तो बोल दूं
मैं दो जहाँ का क्या करूं
तू बता.. ओ..
तू जो मेरे पास है
मुझको ना कोई प्यास है
मेरी मुक़म्मल हो गयी हर दुआ
चाहे मेरे जिस्म में
ये जान रहे ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे
तेरे टुकड़ों में जी रहे
तुम जो मिले तो जुड़ गए
पंख लगा के उड़ चला मन मेरा ओ..
तुझमें मैं हूँ, मुझमें तू
और है सांसें रूबरू
कुछ भी नहीं अब दोनों के दरमियाँ
चाहे उस चाँद में
चमक रहे ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे
चाहे मैं रहूँ जहाँ में
चाहे तू ना रहे
तेरे मेरे प्यार की उमर सलामत रहे
ओ.. मम्म..
Sarbjit Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Salamat: