Sahiba Song Lyrics Description From Movies- Phillauri
Lyrics Title: Sahiba
Movies: Phillauri
Singers: Romy, Pawani Pandey
Lyrics: Anvita Dutt
Music: Shashwat Sachdev
Music Company: T-Series.
साहिबा Sahiba Song Lyrics In Hindi:
[तुझसे ऐसा उलझा
दिल धागा धागा खींचा..] x 2
दर्गा पे जैसे हो चादरों सा बिछा
यूँ ही रोज़ ये उध्दा बुना
किस्सा इश्क का कई बार
हमने फिर से लिखा..
[साहिबा.. साहिबा..
चल वहां जहाँ मिर्ज़ा..] x 2
खली चिट्ठियां थी
तुझे रो रो के लगा भेजी
मोहर इश्कां की इश्कां की
हाय..
कागज़ की कश्ती
मेरे दिल की थी डूबा बैठी
नेहर अश्कां की.. हाए..
बेसुरे दिल की ये धुन
करता गले ले तू सुन्न
आई ना तो तू ही पहचाने ना
जो हूँ वो माने ना
जा अजनवी तू बन अभी
हेंख है दिल में उठी
आलापों सी है बजी
साँसों में तू मद्धम से रागों सा
केसर के धागों सा यूँ घुल गया
मैं घूम गया
ओ.. दिल पे धुंधला सा सलेटी रंग
कैसा सा चढ़ा.. आ..
तुझसे ऐसा उलझा
दिल धागा धागा खींचा
दर्गा पे जैसे हो चादरों सा बिछा
यूँ ही रोज़ ये उध्दा बुना
किस्सा इश्क का कई बार
हमने फिर से लिखा..
[साहिबां.. साहिबां..
चल वहां जहाँ मिर्ज़ा ..] x 2
ओ साहिबां.. ओ साहिबां..
हिजर की चोट है लागी रे
ओ साहिबां..
जिगर हुआ है बाघी रे
जिद्द बेहद हुई
रत्ती है जुबां
ओ तेरे बिना..
[ओ तेरे बिना सांस भी कांच सी, कांच सी
काटे, काटे रे
ओ तेरे बिन जिन्दी दी राख सी, राख सी
लागे रे] x 3
Phillauri Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Sahiba: