Sab Sahi Hai Bro Song Lyrics Description From Album- Badshah
Lyrics Title: Sab Sahi Hai Bro
Singers: Badshah
Lyrics: Badshah
Music: Badshah
सब सही है ब्रो Sab Sahi Hai Bro Song Lyrics In Hindi:
Multi-cuisine है खाना
जो भी चाहे बजेगा गाना
डांस फ्लोर पे आग लगेगी
पार्टी पूरी रात चलेगी
बिना टिकट के फ्लाई करा दूं
शहज़ादी पे try करा दूं
हम जैसा कोई नहीं है ब्रो
टेंशन मत ले सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
हम दोनों की फ्रेंडशिप
जैसे चाय के अन्दर चीनी ब्रो
पूरी कर दूं विशलिस्ट
मैं हूँ तेरा जिनी ब्रो
मनी प्लांट पे मनी उगा दूं
हर एक बात मैं फनी बना दूं
रेगिस्तान में टेंट लगा दूं
बारिश का दिन सनी बना दूं
जहाँ खड़े वहीं VIP है
फ्रेंड सर्किल सारा a लिस्ट है
नाच-नाच के पागल हो जाओ
बादशाह के गानों की प्लेलिस्ट है
हम सा कोई नहीं है ब्रो
एव्रीथिंग यहीं है ब्रो
जिनकी फ्रेंडशिप के चर्चे हैं
दुनिया में हम वही हैं ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
बात सून मेरी सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
जिसको चाहे बुला लो
चाहे सारी रात नचा लो
भाई लोग हैं फुल फ्रॉम में
चाहे कम्पटीशन करवा लो
पार्टी कर दी है थ्रो
मस्ती हो रही है ग्रो
घर जाना अब नहीं है ब्रो
बाकी सब कुछ सही है ब्रो
सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
सब सही है ब्रो
It’s your boy Badshah!
Other Song Lyrics
Official Music Video of Sab Sahi Hai Bro: