Saathi Rey Song Lyrics Description From Movies- Kapoor & Sons
Lyrics Title: Saathi Rey
Movies: Kapoor & Sons
Singers: Arko
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Arko
Music Company: Sony Music India.
साथी रे Saathi Rey Song Lyrics In Hindi:
साथी रे थोड़ा सा ठहर जा
अभी रास्ते कुछ बदल से जायेंगे
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
ये पांव भी अब संभल से जायेंगे
फिर वोही बरसात होगी
और अश्क़ सारे धुल से जायेंगे
रौशनी दिन-रात होगी
और सब झोरोखे खुल से जायेंगे
यारा तू ही रो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यूँ जुदा तू हुआ
कहना था और क्या क्या मुझे
नींद क्यूँ आ गयी फिर तुझे
साथी रे थोड़ा सा ठहर जा
अभी मौसमों का बदलना बाकी है
ओ साथी रे थोड़ा ठहर जा
कुछ दूर साथ चलना बाकी है
फिर उन्ही रास्तों पे
तेरे मेरे क़दमों का मिलना का मिलना बाकी है
दर्द में रंजिशों में
संग बुझना और जलना बाकी है
[यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यूँ जुदा तू हुआ ] x २
हाँ तेरे और मेरे दरमियाँ
अब भी बाकि है एक दास्तां
Kapoor & Sons Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Saathi Rey: