Saat Rangon Se Song Lyrics Description From Movies- Dear Maya
Lyrics Title: Saat Rangon Se
Movies: Dear Maya
Singers: Rekha Bharadwaj
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Anupam Roy
Music Company: Zee.
सात रंगों से Saat Rangon Se Song Lyrics In Hindi:
सात रंगों से
दोस्ताना हुआ
तो यूं हुआ
मैंने बोला ज़िन्दगी
आजा खेलेंगे हम ख़्वाबों का
निगाहों से जुआ
सात रंगों से
दोस्ताना हुआ
तो यूं हुआ
मैंने बोला ज़िन्दगी
आजा खेलेंगे फिर ख़्वाबों का
निगाहों से जुआ
धूप को चुराऊंगी
छुपाऊंगी वहां हो
इक नया सवेरा है
छुपा हुआ जहां
धीरे-धीरे सवेरे को जीती जाऊंगी
भीगे-भीगे उजालों को पीती जाऊंगी
मैंने खुद को आज कह दिया है हां
रास्ता बुलाए है
बताए है सफ़र
बस गया ख़्यालों का
जिया में इक शहर
आते-जाते कभी तू भी आ ज़रा इधर
मैं मिलूंगी हंसी लेके होठों पे मगर
अबके मुझ को ना जाना छोड़कर
सात रंगों से
दोस्ताना हुआ
तो यूं हुआ
मैंने बोला ज़िन्दगी
आजा खेलेंगे फिर ख़्वाबों का
निगाहों से जुआ
Dear Maya Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Saat Rangon Se: