Saanson Ko Song Lyrics Description From Movies- Zid
Lyrics Title: Saanson Ko
Movies: Zid
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Shakeel Azmi
Music: Sharib-Toshi
Music Company: Sony Music India.
साँसों को Saanson Ko Song Lyrics In Hindi:
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
डूबा मैं तुझमें तो किनारा मिल गया
साँसों को जीने का इशारा मिल गया
ज़िन्दगी का पता दोबारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे, बिन तेरे, दिल ये था ग़मज़दा
आराम दे तू मुझे
बरसों का हूँ मैं थका
पलकों पे रातें लिए
तेरे वास्ते मैं जागा (x2)
मेरे हर दर्द की गहराई को
महसूस करता है तू
तेरी आँखों से ग़म तेरा
मुझे मालूम होने लगा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
मैं राज़ तुझसे कहूँ हमराज़ बन जा ज़रा
करनी है कुछ गुफ्तगू अलफ़ाज़ बन जा ज़रा (x2)
जुड़ा जब से हुआ
तेरे बिना खामोश रहता हूँ मै
लबों के पास आ
अब तू आवाज़ बन जा ज़रा
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
तू मिला तो ख़ुदा का सहारा मिल गया
ग़मज़दा ग़मज़दा दिल ये था ग़मज़दा
बिन तेरे बिन तेरे दिल ये था ग़मज़दा
Zid Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Saanson Ko: