Saanson Ke Song Lyrics Description From Movies- Raees
Lyrics Title: Saanson Ke
Movies: Raees
Singers: KK
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Aheer, JAM8
Music Company: Zee.
सांसों के Saanson Ke Song Lyrics In Hindi:
सांसों के किसी एक मोड़ पर
मिली थी तू ज़िन्दगी
मेरी दोस्त बन के
चल दिया तेरा बात मान कर
तेरा हाथ थाम कर
तुझे साथी चुन के
मैं किस मंजिल का रही हूँ
तू किन राहों पे लायी है
समझ पाऊं ना मैं तुझको
ना तू मुझको..
जो ना मंजूर है मुझको
वही मंजूर है तुझको
समझ पाऊं ना मैं तुझको
ना तू मुझको..
जो ले लिया था तूने फैसला
ज़मी पे आसमां मैं रख दिया
मैं छाव में लपेटे धुप को
कहा जो तूने कहना कर दिया
चला मैं अपनी मंजिल को
जा तू भी लौट जा घर को
समझ पाऊं ना मैं तुझको
ना तू मुझको..
जो ना मंजूर है मुझको
वही मंजूर है तुझको
समझ पाऊं ना मैं तुझको
ना तू मुझको..
हा.. हा..
Raees Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Saanson Ke: