Raula Song Lyrics Description From Movies- Jab Harry Met Sejal
Lyrics Title: Raula
Movies: Jab Harry Met Sejal
Singers: Diljit Dosanjh, Neeti Mohan
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Pritam
Music Company: Sony Music India.
रौला Raula Song Lyrics In Hindi:
ताम झाम भी हो गए सारे
इन्तेजाम भी हो गए सारे
वेल्कोम वाला ड्रिंक हो गया
ओ पगड़ी का रंग पिंक हो गया
तेरा दुपट्टा लाल हो गया
decorative हॉल हो गया
बीस तरह का खाना भी है
ओ देसी बीट पे गाना भी है
ओ नटखट है संबंध सोहणेया
झटपट ले आनंद सोहणेया
पूरा है प्रबंद सोहणेया
तापमान दे और बढ़ा तू..
रौला पाई जान दे
बर्र..आह
सुन ले मेरी गल सोहणेया
कल दी सोच कल सोहणेया
अज्ज मैं तेरे वल सोहणेया
तापमान दे और बढ़ा तू
रौला पाई जान दे
हो चक दे फट्टे नप्प दे किल्ली
की कहन्दी
खो बैठा वो दिन जो
अकेले में गुज़ारे थे
अब लगता है सारे
हमारे हैं हमारे थे
दिल भरा है जाम साडा सब ले
ना छलके..
हाँ संज्ञा हो गयी हुई विशेषण
सर्वनाम भी हो गए सारे
मीटर हो गए, लीटर हो गए
होए किलोग्राम भी हो गए सारे
मतलब है के नटखट है संबंध सोहणेया
झटपट ले आनंद सोहणेया
पूरा है प्रबंद सोहणेया
ग़दर मचा दे..
खुल के यारा..
रौला पे जान दे आजा..
सुन ले मेरी गल सोहणेया
कल दी सोच कल सोहणेया
अज्ज मैं तेरे वल सोहणेया
ग़दर पौं दे खुल के यारा
रौला पे जान दे
चक दे फट्टे नप्प दे किल्ली
हटदी नि तू
ओ आँखों ने ख्वाबों पे
ऐसे है ऐतबार किया
जैसे दो अंजानो ने
खुलके हो पूरा प्यार किया
होता था पहले जो दूर कभी
अब वो मुझे पास लगे
जाने क्यूँ अच्छा सा लगता है
दिल ने जो इस बार किया
चक दे फट्टे नप्प दे किल्ली
की केहजी
बर्र..आह
Jab Harry Met Sejal Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Raula: