Raeth Ki Tarah Song Lyrics Description From Movies- 3 A.M.
Lyrics Title: Raeth Ki Tarah
Movies: 3 A.M.
Singers: Rajat Dipakk
Lyrics: Manan
Music: Manan
Music Company: T-Series.
रेत की तरह Raeth Ki Tarah Song Lyrics In Hindi:
[रेत की तरह, कांच का पंछी
मेरी ज़िन्दगी, तेरी ग़ुलाम क्यों..
हाथ से फिसले, टूट के टूटे
हाँ मेरी ज़िन्दगी, तेरी ग़ुलाम क्यों]x २
इसको बतादे, तू नहीं है, तू नहीं थी
मेरे पास में मेरा दिल
तेरी याद में टूट ही जाए
हाँ रूठ ही जाए ख़ुद से
मेरा दिल तेरी याद में टूट ही जाए
हाँ रूठ ही जाए ख़ुद से
रेत की तरह, कांच का पंछी
मेरी ज़िन्दगी, तेरी ग़ुलाम क्यों..
हाथ से फिसले, टूट के टूटे
हाँ मेरी ज़िन्दगी, तेरी ग़ुलाम क्यों
कच्ची सी ईटें, टूटी दीवारें
तेरे सहारे थी जो इस ज़माने में
हाथ में तेरे, थी मेरी दुनिया
मेरे सहारे थी जो किसी ज़माने में
मेरा दिल तेरी याद में टूट ही जाए
हाँ, रूठ ही जाए ख़ुद से
मेरा दिल तेरी याद में टूट ही जाए
हाँ रूठ ही जाए.. ख़ुद से
हो हो… हो हो…
इल्म है मुझको तू यहीं कहीं है
तेरे आंसू मेरे खून में रवां क्यों
दीखता नहीं क्यों इन आँखों को
दिल में फिर भी तेरे इतने निशाँ क्यूँ
मेरा दिल तेरी याद में टूट ही जाए
हाँ, रूठ ही जाए ख़ुद से
मेरा दिल तेरी याद में टूट ही जाए
हाँ, रूठ ही जाए ख़ुद से
3 A.M. Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Raeth Ki Tarah: