Raabta Title Track Song Lyrics Description From Movies- Raabta
Lyrics Title: Raabta Title Track
Movies: Raabta
Singers: Nikita Gandhi
Lyrics: Amitabh Bhattacharya, Irshad Kamil
Music: Pritam
Music Company: T-Series.
राबता Raabta Title Track Song Lyrics In Hindi:
“तन लडे तो तन मुड़ जाए
रूह जुड़े तो जुड़ी रह जाए”
तुझसे किया है दिल ने बयां
किया निगाहों को जुबां
वादा वफ़ा का किया
तुझसे लिया है खुद को मिला
लिया दुआओं का सिला
जीने का सपना लिया..
दिल के मकान में
तू मेहमान रहा, रहा
आँखों की जुबां
करे है बयान कहा कहा
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता
हम्म.. मेहेरबानी जाते जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हा एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला रोशन सितारा मिला
तक़दीर का जैसे कोई इशारा मिला
तेरा एहसान लगे है जहाँ में खिला
हाँ खिला..
सपनो में मेरे तेरा ही निशाँ मिला
हाँ मिला..
कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता
हद से ज्यादा मोहब्बत होती है जो
कहते हैं के इबादत होती है वो
[कुसूर है या कोई ये फ़ितूर है
क्यूँ लगे सब कुछ अँधेरा है
बस ये ही नूर है] x 2
जो भी है मंज़ूर है..
[कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
क्यूँ है ये कैसे है ये तू बता
कुछ तो है तुझसे राबता] x 2
न जाने क्या पता..
Raabta Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Raabta Title Track: