Pyaara Bhaiya Mera Song Lyrics Description From Movies- Kya Kehna
Lyrics Title: Pyaara Bhaiya Mera
Movies: Kya Kehna
Singers: Alka Yagnik, Kumar Sanu
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Tips
प्यारा भैया मेरा Pyaara Bhaiya Mera Song Lyrics In Hindi:
प्यारा भैया मेरा दूल्हा
राजा बनके आ गया
प्यारा भैया मेरा
प्यारा भैया मेरा दूल्हा
राजा बनके आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा
घर आँगन महका गया
प्यारा भैया मेरा
प्यारा भैया मेरा दूल्हा
राजा बनके आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा
घर आँगन महका गया
देखो यार मेरा
आज कैसी धूम है
जा रही शहनाइयाँ
आँचल की छाओंमें
बैठा भैया सइयां
साज के डोली आएगी लौट के
जब साथ में
प्यारी सी भाभी का हाथ
लूंगी अपने हाथ में
पहिए एक दिन अरे क्या कहना
एक फूल सा खिलेगा अंगना
प्यारा भैया मेरा दूल्हा
राजा बनके आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा
घर आँगन महका गया
देखो यार मेरा
देखो कैसी सज रही
सूरत मेरे यार की
मस्ती में क्या झूमती
शाम आयी प्यार की
गोरियों के बीच में
बैठा कैसी शान से
ऐसे ही पूरे हों दिन
मेरे भी अरमान के
इन हाथों में भी
कोई हाथ आये
अपनी भी सुहाग की रात आये
देखो यार मेरा दूल्हा
राजा बनके आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा
घर आँगन महका गया
देखो यार मेरा
प्यारा भैया मेरा दूल्हा
राजा बनके आ गया
प्यारा भैया मेरा
रेशम की पगड़ी पे सेहरा
घर आँगन महका गया
देखो यार मेरा.
Padmaavat Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Pyaara Bhaiya Mera: