Lyrics Title: Pyaar Ki Kashti Mein
Movies: Kaho Naa Pyaar Hai
Singers: Alka Yagnik,Udit Narayan
Lyrics: Ibrahim Ashq
Music: Rajesh Roshan
Music Company: Saregama
प्यार की कश्ती में Pyaar Ki Kashti Mein Song Lyrics In Hindi:
प्यार की कश्ती में
लहरों की मस्ती में
पवन के शोर-शोर में
चले हम ज़ोर-ज़ोर में
गगन से दूर
प्यार की कश्ती में…
वहाँ क्या प्यार मिलेगा,
चमन का फूल खिलेगा
जिसे दिल ढूँढ रहा है,
क्या वो दिलदार मिलेगा
वहाँ सच होंगे सपने,
बनेंगे गैर भी अपने
दिल की बारात सजेगी,
मिलेंगे साजन अपने
मैंने सुना, क्या सुना
जो कहा, क्या कहा
जाना बहुत है दूर
प्यार की कश्ती में…
प्यार को प्यार मिले तो,
नज़र कहीं लग ना जाए
मिलें जीवन में हम-तुम,
कहीं फिर बिछड़ ना जाए
नज़र क्या लगे वहाँ पर,
है प्यार ही प्यार जहाँ पर
ना बिछड़े मिलने वाले,
जहाँ हो सब दिल वाले
तो चलो चलें, हाँ चलें
यूँ मिल के, हाँ मिल के
हो के खुशी में चूर
प्यार की कश्ती में…
हो रामा हो…
Kaho Naa Pyaar Hai Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Pyaar Ki Kashti Mein:
http://www.youtube.com/watch?v=lNEimxHmh6c