Phir Se Title Song Song Lyrics Description From Movies- Phir Se
Lyrics Title: Phir Se Title Song
Movies: Phir Se
Singers: Nikhil D’souza, Shreya Ghoshal
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Jeet Gannguli
Music Company: T-Series.
फिर से Phir Se Title Song Lyrics In Hindi:
खिड़की पे आयी है
कुछ बारिशें
ओ हो..
भीगी सी लायी है
संग ख्वाहिशें
फिर से, फिर से
मौसम ने बेइरादा
लि करवटें हम्म..
पानी में लहरों की
बड़ी हरकतें
फिर से, फिर से..
कुछ आहट सी जब होती है
घबराहट सी फिर होती है
बिन बात के सीरहन सी
कुछ होती है
हाँ..
क्या मिलेंगे इस दिल को
नयी मंजिलें हम्म..
क्या सजेंगी दोबारा
वही महफ़िलें
फिर से, फिर से..
सपनो में किसी से मिलती हूँ
फिर देर से सो के उठती हूँ
दिन भर यूँ ही कुछ सोचता रहता हूँ
ये हवाएं लायी है नयी ख्वाहिशें
ओ हो
बड़ती सी जा रही है
मेरी हसरतें
फिर से, फिर से
फिर से, फिर से
फिर से, फिर से..
Phir Se Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Phir Se Title Song: