Phir Bhi Tumko Chahungi Song Lyrics Description From Movies- Half Girlfriend
Lyrics Title: Phir Bhi Tumko Chahungi
Movies: Half Girlfriend
Singers: Shraddha Kapoor
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Mithoon
Music Company: Zee.
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी Phir Bhi Tumko Chahungi Song Lyrics In Hindi:
बाहों में तेरी आके लगा
मेरा सफ़र यहीं तक है
तुमपे शुरु तुमपे ही ख़तम
मेरी कहानी तुम्ही तक है
दिल को जो दे राहत सी
तुझमे है वो ख़ामोशी
सौ बार तलाश लिया खुदको
कुछ तेरे सिवा न मिला मुझको
साँसों से रिश्ता तोड़ भी लूं
तुमसे तोड़ ना पाऊँगी.. हम्म..
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
इस चाहत में मर जाउंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
आँखें खुले तो मैं देखूं तुझे
सिर्फ ये ही फ़रमाइश है
पहली तो मुझको याद नहीं
तू मेरी आखरी ख्वाहिश है
सह लूं मैं अब तेरी कमी
मुझसे ये होगा ही नहीं
तुम ऐसे मुझमे शामिल हो
तुम जान मेरी तुम ही दिल हो
शायद मैं भुला दूं खुद को भी
पर तुमको भूल ना पाउंगी
हो..
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
इस चाहत में मर जाउंगी
मैं फिर भी तुमको चाहूंगी
Half Girlfriend Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Phir Bhi Tumko Chahungi: