Pal Song Lyrics Description From Movies- Monsoon Shootout
Lyrics Title: Pal
Movies: Monsoon Shootout
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Sumant Vadhera
Music: Rochak Kohli
Music Company: Saregama.
पल Pal Song Lyrics In Hindi:
[पल कैसा पल
पल में जाए फिसल
चाह के भी पकड़ पाऊं ना] x २
मिलके जुदा हो ना पायेगा दिल
दिल को मैं समझ पाऊं ना
हम्म.. ख्वाहिश है इतनी सी यार
देर तक रुकना अबकी बार
प्यार के लम्हे हों हज़ार
उन्ही में सदियाँ जी लूँगा मैं
ओह.. पल कैसा पल
पल में जाए फिसल
चाह के भी पकड़ पाऊं ना
मिलके जुदा हो ना पायेगा दिल
दिल को मैं समझ पाऊं ना
समझ पाऊं ना..
समझ पाऊं ना..
मटमैले पानियों में
अक्स तेरा दिखता है
बारिश की बूंदा बांदी में
पन्ने धुंधले लिखता है
जो होना है हो जाने दो
तारों को सो जाने दो
साँसों को खो जाने दो ना..
अब तेरे बिन मेरा
ज़िक्र ही गुम जाएगा
इस पल को कास के थाम लूँ
हथेली से फिर निकल जाए ना
ओह.. पल कैसा पल
पल में जाए फिसल
चाह के भी पकड़ पाऊं ना
मिलके जुदा हो ना पायेगा दिल
दिल को मैं समझ पाऊं ना
समझ पाऊं ना..
समझ पाऊं ना..
Monsoon Shootout Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Pal: