Lyrics Title: Paisa
Movies: Super 30
Singers: Vishal Dadlani
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Ajay Atul
Music Company: Zee
पैसा Paisa Song Lyrics In Hindi:
तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीन बनाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरा सच्चे करके दिखाने आया पैसा
बिन तेरे भी जीने का आया है
जो चाहा था तूने वो पाया है
सब पैसों की लीला है माया है
पतझर का भी मौसम ला दे सावन जैसा
तेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने आया पैसा
बेरंगी दुनिया को रंगीन बनाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलाने आया पैसा
सपने तेरा सच्चे करके दिखाने आया पैसा
जो तेरे शौक हैं, शौक से आज पुरे करले सभी
बाकी ना रह जाए कुछ कसर
आगे का तेरा लम्बा है सफ़र
यहाँ से नहीं देखेगा तू पीछे मुड़ के कभी
जो कभी बिन पढ़े, फाड़ के फेंकता है अर्जी तेरी
जमाना बदला है वो brother
करेगा अब से तेरी कदर
पूरी ना सही आधी तो मनेगा मर्ज़ी तेरी
गम तेरे तू पीछे छोड़ आया है
और मुस्कुराना तुझे आया है
सब पैसा की लीला है माया है
बारह को भी देखो लगे बावन जैसा
तेरे जीवन के चक्के घुमाने आया पैसा
तेरी बेकारी के छक्के छुड़ाने आया पैसा
अँधेरे कमरों में बत्ती जलने आया पैसा
सपने तेरे सच्चे करके दिखाने आया पैसा
- Shiddat Lyrics Reloaded in Hindi – Manan Bhardwaj
- Tu Mera Hogaya Hai Encore Lyrics in Hindi – Tadap | Javed Ali
- Sajna Lyrics in Hindi – Badshah, Payal Dev
- Ae Dilla Marjaaniyaan Lyrics in Hindi – Tadap | Neha Kakkar
- Jhoom Baraabar Jhoomm Lyrics in Hindi – Salman Ali | Himesh Reshammiya
Super 30 other Song Lyrics
Official Music Video of Paisa: