Oye Oye Song Lyrics Description From Movies- Azhar
Lyrics Title: Oye Oye
Movies: Azhar
Singers: Aditi Singh Sharma, Armaan Malik
Lyrics: Manoj Yadav
Music: DJ Chetas
Music Company: T-Series.
ओये ओये Oye Oye Song Lyrics In Hindi:
ओये ओये ओये ओये
ओये ओ ओ आ ओये ओ ओ आ
कादर ने किया है इशारा
घडी भर का है खेल सारा
कादर ने किया है इशारा
घडी भर का है खेल सारा
तमाशा ही खुद बन जायेंगे खुद तमाशा
बदल जाएगा ये नज़ारा
हाँ बदल जाएगा ये नज़ारा
कादर ने किया है इशारा
[ओये ओये ओये ओये
ओये ओ ओ आ ओये ओ ओ आ ] x ४
[इशारों पे हमको नचा लो
चलो जश्न तुम ये मन लो
के जी भरके हमको सता लो ] x २
नहीं कुछ कहेंगे
के हंस कर सहेंगे
सितम दर सितम हम तुम्हारा
सितम दर सितम हम तुम्हारा
कादर ने किया है इशारा
[ओये ओये ओये ओये
ओये ओ ओ आ ओये ओ ओ आ ] x २
गली में फिरता है
तू क्यूँ बनके बंजारा
आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा
आ मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा
ओ तेरा प्यार है एक सोने का
पिंजरा ओह शहज़ादी
मुझको अपनी जान से प्यारी
है अपनी आज़ादी
ओ मुझको अपनी जान से प्यारी
है अपनी आज़ादी
[ओये ओये ओये ओये
ओये ओ ओ आ ओये ओ ओ आ ] x २
Azhar Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Oye Oye: